सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अंतर्जनपदीय स्थानांतरण मैं आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाए जाने के संबंध में




1- राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र द्वारा एन0आई0सी0 योजना भवन को उपलब्ध कराये गये मानव सम्पदा डाटा के कम में कार्यवाही करने पर आ रही कठिनाई पर विचार विमर्श के अनुसार शिक्षक एवं शिक्षिका के संवर्ग ग्रामीण अथवा नगर क्षेत्र, पदनाम, कैडर एवं जेन्डर को ठीक करने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लॉगिन पर केवल ऐसे शिक्षक एवं शिक्षिका जिनके द्वारा ऑनलाइन अथवा स्वयं आवेदन पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्राप्त कराया जायेगा के डाटा संशोधित / रिसेट करने की सुविधा प्रदान की जानी है।







2- शिक्षक एवं शिक्षिका जिनके द्वारा आवेदन करने के पश्चात प्रिन्टआउट लेने के बाद तकनीकी कारणों से आवेदन पत्र में त्रुटि प्रदर्शित हो रही है के कारण ऐसे शिक्षक एवं शिक्षिका जिनके द्वारा ऑनलाइन अथवा स्वयं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्राप्त कराये गये प्रत्यावेदन के आधार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लॉगिन पर डाटा संशोधित / रिसेट करने की सुविधा प्रदान की जानी है।






कृपया उक्त से अवगत होते हुए स्थानान्तरण पोर्टल पर प्रदर्शित मानव सम्पदा पोर्टल का त्रुटिपूर्ण डाटा एवं सबमिट करने के पश्चात आवेदन में प्रदर्शित त्रुटियों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लॉगिन पर शिक्षक एवं शिक्षिका के डाटा को संशोधित एवं रिसेट किये जाने की सुविधा उपलब्ध कराये जानें तथा उक्त त्रुटियों में सुधार एवं आवेदन पत्र संशोधित / रिसेटे किये जाने के उपरान्त आवेदन पत्र भरे जाने की तिथि को दिनांक 17.06.2023 के मध्यरात्रि तक बढ़ायी जा रही है


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पर्यावरण से संबंधित प्रमुख दिवस,Major day related to environment

पर्यावरण से संबंधित दिवस 1-राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस -5 जून  2-राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस -14 दिसंबर  3-राष्ट्रीय आद्र भूमि दिवस  -2 फरवरी  4-मानवाधिकार दिवस -10 दिसंबर 5- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस -28 फरवरी  6-विश्व मृदा दिवस- 5 दिसंबर 7- विश्व वन्यजीव दिवस -3 मार्च  8-विश्व घरेलू गौरैया दिवस- 20 मार्च  9- विश्व जेब ईंधन दिवस -10 अगस्त 10- विश्व हाथी दिवस- 12 अगस्त  11-राष्ट्रीय प्रदूषण रोकथाम दिवस -2 दिसंबर 12- विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस- 26 नवंबर  13-विश्व वानिकी दिवस -  21 मार्च  14-विश्व जल संरक्षण- 22 मार्च  15- विश्व ओजोन दिवस -16 सितंबर  16-विश्व मौसम और विज्ञान दिवस -23 मार्च  17-विश्व स्वास्थ्य दिवस -7अप्रैल 18-अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस- 21 सितंबर 19- विश्व गैंडा दिवस - 22 सितंबर  20-विश्व्व शाकाहार दिवस- 1 अक्टूबर   21-  विश्व प्राकृतिक आवास दिवस- 3 अक्टूबर   22- विश्व स्वास्थ्य दिवस -7 अप्रैल  23-जल संसाधन दिवस -10 अप्रैल  24-पृथ्वी दिवस -22 अप्रैल  25-वन्य ...

भारत के राज्य ,उनकी राजधानी ,राज्यपाल ,मुख्यमंत्री और भारत का नवीनतम केंद्रीय मंत्रिमंडल

कम्प्यूटर : उपयोगिता एवं अनुप्रयोग, importance of computer in our life

कम्प्यूटर : उपयोगिता एवं अनुप्रयोग समाज में कम्प्यूटर (Computers in Society ) कम्प्यूटर आधुनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बन गया है। देश के राष्ट्रपति से लेकर एक लिपिक या आम आदमी तक कम्प्यूटर के प्रभाव से अछूता नहीं है। यदि देश की सरकार जनगणना के कार्य को कम्प्यूटर के बिना नहीं कर सकती है तो भारतीय रेलवे अपनी आरक्षण प्रणाली को इसके बिना इतने प्रभावशाली रूप से नहीं चला सकती। विश्वविद्यालय एवं शिक्षण संस्थान कम्प्यूटर की सहायता से हजारों अंकतालिकाएँ बहुत कम समय में ही तैयार कर लेते हैं। कई संगठन अपने कार्यालयों की प्रणाली का संचालन कंप्यूटर के द्वारा ही कर रहे हैं। बैंकों में किये जाने वाले लेन-देन को कंप्यूटर ही आज सुचारु रूप से कर रहा है। आज की प्रभावशाली टेलीफोन व्यवस्था सम्पूर्ण रूप से कम्प्यूटरीकृत हो गई है। हम घर में बैठकर टी. वी. (TV) के जो कार्यक्रम देखते हैं, वे सभी आज कम्प्यूटर द्वारा ही संपादित किये जाते हैं और उन्हें हम तक पहुँचाने में भी कम्प्यूटर अपनी भूमिका उपग्रह के साथ मिलकर निभाता है। भारतवर्ष एक विकासशील देश है और इसकी एक प्रमुख समस्या बेरोजगारी है। इसे दूर क...