परिषदीय प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालयो में मार्च2023 प्रधानाध्यापक / सहायक अध्यापक को सम्मिलित करते हुए स्वीकृत कार्यरत तथा रिक्त पदों का विवरण के सम्बन्ध में सूचना का प्रेषण।
उपर्युक्त विषयक अपने पत्र पत्रांक- शि०नि० (०) / विधि-1 /52549/2022-23 दिनांक 03 01.2023 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके माध्यम से परिषदीय प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालयो में मार्च 2023 तक रिक्त प्रधानाध्यापक / सहायक अध्यापक को सम्मिलित करते हुए स्वीकृत, कार्यरत तथा रिक्त पदों का विवरण निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है। जो निर्धारित प्रारूप पर निम्नवत् है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें