उपर्युक्त विषयक उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों / मान्यता प्राप्त विद्यालयों में वर्ष 2023 में दिये जाने वाले अवकाशों की तालिका संलग्न कर प्रेषित है।
ग्रीष्मकाल एवं शीतकाल में मौसम परिवर्तन के दृष्टिगत सक्षम प्राधिकारी द्वारा विद्यालय संचालन के समय में आवश्यकतानुसार परिवर्तन किया जा सकेगा। परन्तु इस बात का विशेष ध्यान रखा जायेगा कि निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के अन्तर्गत निर्धारित शैक्षिक घण्टों में कमी न होने पाये। उक्त के अतिरिक्त किसी भी प्रकार का अवकाश किसी भी स्तर से कदापि न दिया
जाये।
उक्त तालिका के अनुसार विद्यालयों में वर्ष 2023 में दिये जाने वाले अवकाश देय हैं। ग्रीष्मावकाश 20 मई से प्रारम्भ होकर 15 जून तक तथा शीतकालीन अवकाश 31 दिसम्बर से 14 जनवरी तक होगा। शासनादेश दिनांक 15 नवम्बर 2022 द्वारा कार्यकारी अवकाश के अन्तर्गत दिनांक 05 जनवरी 2023 को गुरू गोविन्द सिंह जयन्ती के उपलक्ष्य में निर्धारित अवकाश को दिनांक 29 दिसम्बर 2022 को दिया गया है अतएव दिनांक 05 जनवरी 2023 को गुरु गोविन्द सिंह जयन्ती को देय अवकाश को निरस्त किया जाता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें