2. वर्तमान शैक्षिक सत्र में अभी तक निरीक्षण नहीं किए जा सके विद्यालयों की जनपदवार संख्या / सूची संलग्न कर इस निर्देश के साथ प्रेषित की जा रही है कि ऐसे विद्यालयों का निरीक्षण इस अभियान के दौरान अवश्य कराना सुनिश्चित किया जाए।
3. विशेष निरीक्षण अभियान दिनांक 18-07-2022 से 20-10-2022 के मध्य शिक्षकों / कार्मिकों के विरूद्ध की गई कार्रवाई का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर दिनांक 15-12-2022 तक नियमानुसार करते हुए. ऐसे मामलों में प्रगति / कृत कार्यवाही का विवरण नामित कर्मी के माध्यम से अनिवार्य रूप से संलग्न गूगल शीट पर नियमित रूप से दर्ज कराना सुनिश्चित करें।
4. विशेष निरीक्षण अभियान के सम्बन्ध में नामित कर्मी द्वारा प्रतिदिन की सूचना संलग्न गूगल-शीट पर प्रतिदिन भरकर मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बे०) को उपलब्ध करायी जाए। मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बे०) द्वारा अपने मण्डल के अधीनस्थ जनपदों में विद्यालयों के निरीक्षण और उसके दौरान दण्डात्मक कार्यवाही की प्रतिदिन की सूचना गूगल-शीट पर दर्ज कराने के
साथ-साथ उनके प्रभावी निस्तारण का भी अनुश्रवण करना सुनिश्चित करेगें। 5. उपर्युक्तानुसार संकलित सूचना 02-01-2023 को अनिवार्य रूप से E-Mail ID-
upcfaspo@gmail.comतथा komdm@gmail.com पर उपलब्ध करायी जाये।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें