सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दीक्षा के सभी कोर्स पूरा न होने पर रुकेगा वेतन -अमेठी

1- 01 दिसंबर 2022 से कक्षा 1 से 5 तक के सभी प्राथमिक तथा कम्पोजिट विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा सभी दीक्षा कोर्सेज पूर्ण करना अनिवार्य है। 2- सभी शिक्षकों द्वारा प्रारंभ से अब तक अपलोड किए गए सभी दीक्षा कोर्सेज तथा आगे दिए जाने वाले कोर्सेज को दिनांक 18 दिसम्बर 2022 तक पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाय । 3- उक्त के संबंध में खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से अनुश्रवण किया जाय । उक्त प्रशिक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण है, अतः दिनांक 18 दिसम्बर 2022 तक प्रशिक्षण पूर्ण न करने वाले शिक्षकों का वेतन अवरुद्ध करते हुए उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

जिले के अंदर म्यूच्यूअल ट्रांसफर के आदेश जारी

परिषदीय विद्यालय में शिक्षकों के पारस्परिक स्थानान्तरण हेतु निम्नवत समिति प्रस्तावित है- 1- पारस्परिक स्थानान्तरण प्रक्रिया लिए जनपद स्तर पर निम्नवत समिति होगी- क- प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ख़ जिला विद्यालय निरीक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी -अध्यक्ष -सदस्य - सदस्य-सचिव घ- वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक) -सदस्य 2- शिक्षकों के पारस्परिक स्थानान्तरण एक शैक्षिक सत्र में 02 बार (ग्रीष्म अवकाश एवं शीत अवकाश के दौरान किये जा सकेंगें परन्तु शिक्षकों द्वारा शैक्षिक सत्र के दौरान ऑन-लाइन आवेदन कभी भी किया जा सकेगा। मा0 उच्च न्यायालय द्वारा भी शिक्षकों के स्थानान्तरण के सम्बन्ध में यह अभिमत व्यक्त किया गया है कि शैक्षिक सत्र गतिमान रहने के दौरान स्थानान्तरण होने पर विद्यालयी शिक्षा व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। 3- प्रथमिक विद्यालय तथा संविलित विद्यालय के प्राथमिक अनुभाग में अध्ययनरत कक्षावार बच्चों हेतु तैनात अध्यापकों के लिए विषयवार वर्गीकरण (Subject Mapping) नहीं किया जाता है। अतः पारस्परिक स्थानान्तरण हेतु प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों...

1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक परिषदीय विद्यालयों का लगातार निरीक्षण करने के संबंध में

विद्यालयों का संचालन नियमित बनाये रखने तथा पठन-पाठन व्यवस्था का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दूरस्थ विकास खण्डों में संचालित विद्यालयों के निरीक्षण हेतु दिनांक 01-12-2022 से 31-12-2022 की अवधि में विशेष निरीक्षण अभियान जारी रखा जाय। 2. वर्तमान शैक्षिक सत्र में अभी तक निरीक्षण नहीं किए जा सके विद्यालयों की जनपदवार संख्या / सूची संलग्न कर इस निर्देश के साथ प्रेषित की जा रही है कि ऐसे विद्यालयों का निरीक्षण इस अभियान के दौरान अवश्य कराना सुनिश्चित किया जाए। 3. विशेष निरीक्षण अभियान दिनांक 18-07-2022 से 20-10-2022 के मध्य शिक्षकों / कार्मिकों के विरूद्ध की गई कार्रवाई का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर दिनांक 15-12-2022 तक नियमानुसार करते हुए. ऐसे मामलों में प्रगति / कृत कार्यवाही का विवरण नामित कर्मी के माध्यम से अनिवार्य रूप से संलग्न गूगल शीट पर नियमित रूप से दर्ज कराना सुनिश्चित करें। 4. विशेष निरीक्षण अभियान के सम्बन्ध में नामित कर्मी द्वारा प्रतिदिन की सूचना संलग्न गूगल-शीट पर प्रतिदिन भरकर मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बे०) को उपलब्ध करायी जाए। मण्डलीय सहायक...