प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में लिपिक श्रेणी पदों पर चयन के सम्बन्ध में उक्त के अनुक्रम में अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त लिपिक पदों पर चयन किये जाने हेतु शासनादेश संख्या-1154 / 15-5-2022-1800 (359)/2014 दिनांक 04 जुलाई, 2022 द्वारा समय-सारणी निर्धारित की गयी है। किन्तु अपरिहार्य कारणों से शासनादेश दिनांक 04 जुलाई, 2022 द्वारा निर्गत समय-सारणी के अनुसार कार्यवाही सम्भव न हो सकी। 3 तत्क्रम में शासनादेश संख्या-1632 / 15-05-2022- 1600 (359) / 2014 दिनांक 17 सितम्बर, 2022 द्वारा लिपिक चयन प्रक्रिया को पूर्ण किये जाने की अंतिम तिथि में 01 माह की वृद्धि करते हुए संशोधित अंतिम तिथि 16 जनवरी, 2023 निर्धारित की गयी है। तदनुपालन में संशोधित समय-सारणी ( संलग्नक - 1 ) तथा निर्धारित प्रारूप (संलग्नक - 2 ) इस निर्देश के साथ संलग्न कर प्रेषित है संशोधित समय-सारणी का व्यापक प्रचार-प्रसार कर समस्त प्रबन्धकों को सूचित करें तथा शासनादेश दिनांक 25 नवम्बर, 2021 में दी गयी व्यवस्थानुसार समयान्तर्गत कार्यवाही कराते अपनी स्पष्ट संस्तुति सहित प्रस्ताव...
GENERAL KNOWLEDGE,GK NOTES,JOB ALERT, CURRENT AFFAIRS, GENERAL QUESTIONS