निःशुल्क किताब वितरण व किताब वितरण की देरी में जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के सम्बन्ध में।
आपको अवगत कराना है कि जनपद गोण्डा व प्रदेश में किताब वितरण नहीं हुआ। कक्षा 1 से लेकर आठ तक 4 माह बीत रहा है। यही हाल कई वर्षों से हो रहा है। किताब अर्द्ध वार्षिक परीक्षा समाप्त हो जाता है तो किताब वितरण होता है। समस्त किताब वितरण नहीं होता है। जिम्मेदार अधिकारी कमीशन लेकर मुस्कराते हुये शिक्षकों पर आरोप मढ़ते हैं. और भुगतान किताब छापने वाले प्रकाशक से कमीशन लेकर कर देते हैं। अभी हाल में महानिदेशक महोदय एक हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है कि शिक्षक कि शिकायत करो उस नम्बर पर यदि कोई शिक्षक विद्यालय समस्या के सम्बन्ध में शिकायत करता है कि किताब नहीं हैं, नल खराब है, भवन जर्जर है, शिक्षक की कमी है तो वह केवल कहते हैं कि हेल्पलाइन नम्बर केवल शिक्षक शिकायत के लिए है।
अतः आपसे निवेदन है कि जिन अधिकारियों के लापरवाही से किताब वितरण में देरी व बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है उनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करते हुए उनकी सम्पत्ति जप्त किया जाए और उनको पद से हटाया जाए। साथ ही छात्र हित में किताब वितरण जल्द ही कराया जाये जिससे आपके सरकार की छवि धूमिल न हो।
सादर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें