विभाग का लक्ष्य :
विभाग द्वारा इस शैक्षणिक सत्र की समाप्ति तक दीक्षा पोर्टल पर दैनिक 10 लाख 'Content Play' का लक्ष्य रखा गया है। दीक्षा ऐप एवं रीड एलांग ऐप के अधिकाधिक एडॉप्शन हेतु रणनीति :
* प्रचार-प्रसार हेतु निम्नलिखित प्रयास सुनिश्चित किये जायें:
1. पाठ्यपुस्तकों की उत्कृष्ट डिजिटल शिक्षण सामग्री की बच्चों तक पहुँच बनाने तथा उपलब्ध शैक्षणिक विषयों को बच्चों को रोचक ढंग से सीखने एवं समझने के लिये जनपद में दीक्षा एवं रीड एलांग ऐप का प्रिन्ट मीडिया, बैनर-पोस्टर एवं IEC माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार एवं विस्तार किया जाये।
2. डी०एल०एड० प्रशिक्षु (किसी भी विद्यालय में अध्ययनरत् अथवा अपने आस-पास के अन्य छात्र) ऐसे बच्चों / अभिभावकों, जो अद्यतन दीक्षा ऐप से न जुड़े हों, को दीक्षा ऐप डाउनलोड करायें एवं उन्हें दीक्षा के प्रयोग की विधियों से भली-भाँति अवगत करायें, जैसे कि
• क्यू आर कोड को स्कैन करते हुये सामग्री का उपयोग करना ।
• राज्य स्तर से प्रेषित लिंक पर क्लिक करते हुये दीक्षा पर सामग्री का उपयोग करना ।
• दीक्षा ऐप पर इच्छित कक्षा / विषय / टॉपिक को सर्च कर सम्बन्धित सामग्री तक पहुँचना । * शिक्षकों द्वारा निम्नलिखित प्रयास सुनिश्चित किये जायें :
1. शिक्षकों द्वारा बच्चों एवं अभिभावकों को पाठ्यपुस्तकों में मुद्रित क्यू आर कोड को स्कैन करते हुये सामग्री का उपयोग एवं अध्ययन कार्य करना समझाया जाये एवं प्रतिदिन पाठ्यपुस्तकों के क्यूआर कोड स्कैन करते हुये बच्चों को गृह कार्य पूरा करने हेतु प्रोत्साहित किया जाये।
2. दीक्षा एप के अनुप्रयोग संवर्धन हेतु प्रत्येक शिक्षक द्वारा अपने कक्षा के छात्रों एवं उनके अभिभावकों को दीक्षा / रीड एलांग ऐप के डाउनलोड करवाने एवं प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया जाये।
3. शिक्षक संकुल / प्रधानाध्यापक द्वारा ग्राम स्तर पर जागरूक वॉलेण्टियर्स की पहचान की जाये एवं उनसे बच्चों / अभिभावकों को दीक्षा तथा रीड एलांग ऐप का उपयोग करते हुये डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने हेतु प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जाये।
4. शिक्षक संकुल / प्रधानाध्यापक की बैठक में शिक्षकों/ बच्चों / अभिभावकों से दीक्षा ऐप तथा रीड एलांग ऐप के अंगीकरण में आ रही चुनौतियों को समझने के लिये 'इंटरैक्टिव सत्र' का आयोजन किया जाये, जिसमें छात्रों एवं अभिभावकों को दीक्षा तथा रीड एलांग ऐप के प्रयोग की विधियों से भी अवगत कराया जाये।
5. दीक्षा तथा रीड एलांग ऐप के उपयोग से सम्बंधित प्रचार-प्रसार सामग्री विद्यालय परिसर में लगाया जाये। : डायट मेण्टर, ए०आर०पी० एवं एस०आर०जी० द्वारा निम्नलिखित प्रयास सुनिश्चित किये
जायें: 1. डायट मेण्टर, ए०आर०पी० एवं एस०आर०जी० द्वारा सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के दौरान विद्यालय में बच्चों / अभिभावकों द्वारा दीक्षा के प्रयोग की प्रगति पर चर्चा की जाये एवं अधिकतम उपयोग हेतु प्रेरित किया जाये।
2. समय- समय पर प्रदेश स्तर से भेजे जा रहे शिक्षण-प्रशिक्षण के दीक्षा लिंक को शिक्षकों तक साझा करते हुये समय से प्रशिक्षण पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया जाये एवं मासिक बैठकों में ब्लॉकवार प्रशिक्षण की समीक्षा की जाये।
3. दीक्षा के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु विभागीय व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से शिक्षकों एवम् अभिभावकों को दीक्षा पर उपलब्ध डिजिटल शिक्षण सामग्री के प्रयोग हेतु जागरूक किया जाये।
* जनपद / विकासखण्ड स्तर पर निम्नलिखित प्रयास सुनिश्चित किये जायें:
1. जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी, प्राचार्य, डायट एवम् जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की
अध्यक्षता में की जाने वाली समीक्षा बैठकों में दीक्षा के जनपद में एडॉप्शन प्रतिशत, Content
Play एवं संबंधित अन्य बिन्दुओं पर प्रस्तुतीकरण करते हुये चर्चा की जाये एवं प्राप्त निर्देशानुसार
अग्रतर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
2. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयक (प्रशिक्षण ) द्वारा विद्यालय निरीक्षण में डिजिटल लर्निंग (दीक्षा / रीड एलांग ऐप के प्रयोग) को बढ़ावा देने हेतु अकादमिक अनुसमर्थन प्रदान करते हुये सकारात्मक वातावरण का सृजन किया जाये। 3. प्राचार्य डायट एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक
की जाये जिसमे निजी विद्यालयों को दीक्षा तथा रीड एलांग ऐप के प्रयोग को समझाने हेतु 'इंटरैक्टिव सत्र' का आयोजन किया जाए। 4. जनपद / विकासखण्ड स्तर पर दीक्षा / रीड एलांग ऐप से सम्बंधित बैठकों की प्रेस नोट जारी की
* जाए तथा व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से सभी शिक्षकों / अभिभावकों को भी भेजा जाये। एस०आर०जी० द्वारा निम्नलिखित प्रयास सुनिश्चित किये जायें:
1. सभी एस०आर०जी० द्वारा जनपद स्तर पर क्राउड सोर्सिंग के माध्यम से कक्षा 1-8 की पाठ्यपुस्तकों से सम्बंधित श्रेष्ठ 50 डिजिटल सामग्री (Explanation सामग्री Assessment सामग्री इत्यादि) का ड्राइव लिंक https://forms.gle/c77vixNxk7zaHpwa7 पर 20 जुलाई 2022 तक भेजना सुनिश्चित किया जाये।
2. सभी एस०आर०जी० द्वारा दीक्षा के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अपने जनपद की कार्ययोजना एवं प्रचार-प्रसार हेतु IEC रणनीति https://forms.gle / DefEPSn7e VHifY427 लिंक पर 15 जुलाई 2022 तक भेजना सुनिश्चित किया जाये।
* तकनीकी समस्या हेतु सहयोग एवं मार्गदर्शन : 1. उक्त कार्य के सम्पादन में आने वाली तकनीकी समस्या हेतु जनपद स्तर पर जिला समन्वयक
(प्रशिक्षण) एवं एस०आर०जी० द्वारा अपेक्षित सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा।
कृपया उपर्यक्तानुसार कार्यवाही करने का कष्ट करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें