कार्यालय जिलाधिकारी, सहारनपुर के पत्रांकः 1332 / एस0टी0 / विकास दिनांक: 19 जुलाई 2022 का सन्दर्भ ग्रहण कराना सुनिश्चत करें, जिसके अनुसार जिला अधिकारी, सहारनपुर महोदय द्वारा मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, कार्मिक अनुभाग-1, लखनऊ के पत्र संख्या-06/2022/12 (1)/2007/ का-1-2022 दिनांक 05 जुलाई 2022 के माध्यम से सरकारी सेवाओं में दक्षता सुनिश्चित करने के लिए सरकारी कर्मचारियों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति हेतु सकीनिंग किये जाने विषयगत प्रकरण में अधोहस्ताक्षरी को निर्देशित किया गया है।
तद्कम में सन्दर्भित पत्र की छायाप्रति इस पत्र के साथ संलग्न कर आपको निर्देशित किया जाता है कि आप पत्र में किये उल्लेखित बिन्दुओ के अनुसार अपने विकास क्षेत्र परिषदीय के विद्यालयो में कार्यरत अध्यापको के संबंध में कार्यवाही करना सुनिश्चित करे ।
संलग्नकः उक्तवत् ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें