सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना को लागू किये जाने के सम्बन्ध में।






दिनांक 21 जुलाई 2022 को मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना का शुभारम्भ किया गया। योजना के अन्तर्गत राज्य के सरकारी सेवक, सेवानिवृत्त सरकारी सेवक एवं उनके आश्रित परिजनों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा का प्राविधान किया गया है। समस्त सरकारी चिकित्सा संस्थानों, मेडिकल कालेजों एवं अन्य सरकारी चिकित्सालयों में लाभार्थियों को बिना किसी वित्तीय सीमा के कैशलेस उपचार उपलब्ध होगा, जबकि आयुष्मान योजना के अन्तर्गत आबद्ध निजी चिकित्सलयों में प्रत्येक लाभार्थी परिवार को प्रति वर्ष रू0 5 लाख तक का कैशलेस उपचार उपलब्ध होगा।

योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रत्येक पात्र लाभार्थी के पास स्टेट हेल्थ कार्ड होना अनिवार्य है। स्टेट हेल्थ कार्ड बनाने की व्यवस्था योजना के पोर्टल https://sects.up.gov.in पर आनलाईन आवेदन के माध्यम से की गयी है। राजकीय कर्मचारियों / अधिकारियों तथा पेन्शनर्स के आनलाईन आवेदन का सत्यापन क्रमशः सम्बन्धित आहरण वितरण अधिकारी तथा कोषाधिकारी द्वारा किया जायेगा। आनलाईन आवेदन के सत्यापन के उपरान्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के पोर्टल पर ई-के०वाई०सी० करते हुए लाभार्थी अपना स्टेट हेल्थ कार्ड डाउनलोड / प्रिन्ट कर सकते हैं। आनलाईन आवेदन से लेकर स्टेट हेल्थ कार्ड डाउनलोड होने तक लाभार्थी के पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर एस०एम०एस० के द्वारा आवेदन की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त होगी।


स्टेट हेल्थ कार्ड की सहायता से योजनान्तर्गत आबद्ध किसी भी सरकारी अथवा निजी चिकित्सालय में 'बायोमेट्रिक ऑथेन्टिकेशन के पश्चात लाभार्थी को आवश्यकतानुसार सम्बन्धित विभाग में भर्ती किया जायेगा तथा कैशलेस उपचार उपलब्ध कराया जायेगा। उल्लेखनीय है कि इस योजना के अन्तर्गत कैशलेस उपचार की सुविधा केवल अन्तः रोगी ( Indoor Patients) को ही अनुमन्य है।

योजना के पोर्टल https://sects.up.gov.in पर स्टेट हेल्थ कार्ड प्राप्त करने की समस्त प्रक्रिया (Process Flow) आवश्यक दिशा निर्देश / शासनादेश तथा FAQs अपलोड कर दिए गये हैं। • 24x7 टोल फ्री काल सेन्टर नम्बर 1800 1800 4444 भी लाभार्थियों के लिए उपलब्ध है।

सभी विभागों द्वारा अपने सरकारी कार्मिकों को स्टेट हेल्थ कार्ड आसानी से उपलब्ध कराने हेतु योजना के पोर्टल https://sects.up.gov.in को विभागीय पोर्टल के साथ लिंक करना उपयुक्त होगा। इससे विभाग के सभी अधिकारी / कार्मिक अपना स्टेट हेल्थ कार्ड आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पर्यावरण से संबंधित प्रमुख दिवस,Major day related to environment

पर्यावरण से संबंधित दिवस 1-राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस -5 जून  2-राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस -14 दिसंबर  3-राष्ट्रीय आद्र भूमि दिवस  -2 फरवरी  4-मानवाधिकार दिवस -10 दिसंबर 5- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस -28 फरवरी  6-विश्व मृदा दिवस- 5 दिसंबर 7- विश्व वन्यजीव दिवस -3 मार्च  8-विश्व घरेलू गौरैया दिवस- 20 मार्च  9- विश्व जेब ईंधन दिवस -10 अगस्त 10- विश्व हाथी दिवस- 12 अगस्त  11-राष्ट्रीय प्रदूषण रोकथाम दिवस -2 दिसंबर 12- विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस- 26 नवंबर  13-विश्व वानिकी दिवस -  21 मार्च  14-विश्व जल संरक्षण- 22 मार्च  15- विश्व ओजोन दिवस -16 सितंबर  16-विश्व मौसम और विज्ञान दिवस -23 मार्च  17-विश्व स्वास्थ्य दिवस -7अप्रैल 18-अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस- 21 सितंबर 19- विश्व गैंडा दिवस - 22 सितंबर  20-विश्व्व शाकाहार दिवस- 1 अक्टूबर   21-  विश्व प्राकृतिक आवास दिवस- 3 अक्टूबर   22- विश्व स्वास्थ्य दिवस -7 अप्रैल  23-जल संसाधन दिवस -10 अप्रैल  24-पृथ्वी दिवस -22 अप्रैल  25-वन्य ...

भारत के राज्य ,उनकी राजधानी ,राज्यपाल ,मुख्यमंत्री और भारत का नवीनतम केंद्रीय मंत्रिमंडल

कम्प्यूटर : उपयोगिता एवं अनुप्रयोग, importance of computer in our life

कम्प्यूटर : उपयोगिता एवं अनुप्रयोग समाज में कम्प्यूटर (Computers in Society ) कम्प्यूटर आधुनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बन गया है। देश के राष्ट्रपति से लेकर एक लिपिक या आम आदमी तक कम्प्यूटर के प्रभाव से अछूता नहीं है। यदि देश की सरकार जनगणना के कार्य को कम्प्यूटर के बिना नहीं कर सकती है तो भारतीय रेलवे अपनी आरक्षण प्रणाली को इसके बिना इतने प्रभावशाली रूप से नहीं चला सकती। विश्वविद्यालय एवं शिक्षण संस्थान कम्प्यूटर की सहायता से हजारों अंकतालिकाएँ बहुत कम समय में ही तैयार कर लेते हैं। कई संगठन अपने कार्यालयों की प्रणाली का संचालन कंप्यूटर के द्वारा ही कर रहे हैं। बैंकों में किये जाने वाले लेन-देन को कंप्यूटर ही आज सुचारु रूप से कर रहा है। आज की प्रभावशाली टेलीफोन व्यवस्था सम्पूर्ण रूप से कम्प्यूटरीकृत हो गई है। हम घर में बैठकर टी. वी. (TV) के जो कार्यक्रम देखते हैं, वे सभी आज कम्प्यूटर द्वारा ही संपादित किये जाते हैं और उन्हें हम तक पहुँचाने में भी कम्प्यूटर अपनी भूमिका उपग्रह के साथ मिलकर निभाता है। भारतवर्ष एक विकासशील देश है और इसकी एक प्रमुख समस्या बेरोजगारी है। इसे दूर क...