सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अन्तः जनपदीय / अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण की ऑनलाइन पोर्टल की तैयारी किये जाने की सम्बन्ध में।

अन्तः जनपदीय / अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण की ऑनलाइन पोर्टल की तैयारी किये जाने की सम्बन्ध में।




1. अन्तर्जनपदीय तथा पारस्परिक अन्तर एवं अन्ना जनपदीय स्थानान्तरणों हेतु आवेदनकर्ता द्वारा मानव संपदा पोर्टल की लॉग-इन-आई०डी० से ही स्थानान्तरण पोर्टल पर लॉग इन किया जाना है। स्थानान्तरण पोर्टल संचालन करने वाली एन०आई०सी० टीम के द्वारा मानव संपदा पोर्टल संचालित करने वाली एन०आई०सी० टीम से समन्वय स्थापित करते हुए ई०एच०आर०एम०एस० आई०डी० और सम्बन्धित शिक्षक का वांछित बिन्दुओं पर विवरण ए०पी०आई० के माध्यम से लेने की कार्यवाही कर ली जाय जिससे कि प्रत्येक शिक्षक का विवरण उसके द्वारा स्थानान्तरण पोर्टल आवेदन करने पर प्रदर्शित हो सके स्थानान्तरण पोर्टल पर आवेदनकर्ता वही सूचना पृथक से अंकित करेगा, जो मानव संपदा पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है।

2. इण्टर डिस्ट्रिक्ट ट्रांस्फर में अभ्यर्थियों द्वारा एक निर्धारित अर्हता रखने पर पोर्टल पर आवेदन किया जायेगा। शासनादेश में दी गयी व्यवस्थानुसार उनका स्थानान्तरण किया जायेगा। तत्पश्चात् जनपद में विद्यालय आवंटन की कार्यवाही एन०आई०सी० टीम द्वारा की जाएगी। गतवर्ष आपको विद्यालय आवंटन की कार्यवाही हेतु ई-मेल के माध्यम से विद्यालयों में छात्र संख्या शिक्षक संख्या इत्यादि से सम्बन्धित डाटा उपलब्ध कराया गया था। इस वर्ष हेतु उक्त डाटा ए०पी०आई० के माध्यम से एन०आई०सी०

की मानव संपदा टीम से लेने हेतु आवश्यक समन्वय स्थापित कर लें। 3. यह भी संज्ञान में लाना है कि इस हेतु एस०एस०एल० सर्टिफिकेट तथा सिक्योरिटी ऑडिट की कार्यवाही पूर्ण कर लें। एस०एम०एस० प्रेषण हेतु रिचार्ज करा लें।

4. पारस्परिक स्थानान्तरण में दो चरण है। प्रथम चरण में सभी इच्छुक आवेदकों द्वारा अपने युग्मों की खोज द्वितीय चरण में स्थानान्तरण सम्बन्धी कार्यवाही जो निम्न प्रकार से है:

1. अगर कोई शिक्षक स्थानान्तरण चाहता है तो उसको आपके पटल पर लॉग-इन करके रजिस्टर कराना होगा उसके सम्बन्ध में कैडर वर्तमान विद्यालय, विकास

खण्ड, जनपद तथा विषय प्रदर्शित हो। 2. प्रत्येक आवेदनकर्ता को कम से कम 01 एवं अधिकतम 05 चयन करना होगा। जिससे आवेदनकर्ता को उसके वांछित ब्लॉक या जनपद में स्थानान्तरण किया जा

सके इस हेतु डाटा ए०पी०आई० के माध्यम से एन0आई0सी0 की मानव संपदा टीम से लेने हेतु आवश्यक समन्वय स्थापित कर लें।

अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त बिन्दुओं पर यथाशीघ्र तैयारी करने का कष्ट करें।

टिप्पणियाँ

  1. For instance, they reported a payout of a hundred bitcoins to a single participant for his or her earnings. In part, that is due to the different games out there, which can typically mean might be} a|that there's a} recreation for each particular person. Therefore, 1xbet korea we suggest that you just do your due diligence before signing up for a welcome offer. While wading by way of fantastic print can be tedious, it's going to prevent lots of time and money in the long run|the long term}, and is nice way|a good way|an efficient way} of understanding what makes a bonus good or dangerous. Our top picks are all absolutely mobile suitable, so find a way to|you probably can} play on the go along with no points.

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पर्यावरण से संबंधित प्रमुख दिवस,Major day related to environment

पर्यावरण से संबंधित दिवस 1-राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस -5 जून  2-राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस -14 दिसंबर  3-राष्ट्रीय आद्र भूमि दिवस  -2 फरवरी  4-मानवाधिकार दिवस -10 दिसंबर 5- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस -28 फरवरी  6-विश्व मृदा दिवस- 5 दिसंबर 7- विश्व वन्यजीव दिवस -3 मार्च  8-विश्व घरेलू गौरैया दिवस- 20 मार्च  9- विश्व जेब ईंधन दिवस -10 अगस्त 10- विश्व हाथी दिवस- 12 अगस्त  11-राष्ट्रीय प्रदूषण रोकथाम दिवस -2 दिसंबर 12- विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस- 26 नवंबर  13-विश्व वानिकी दिवस -  21 मार्च  14-विश्व जल संरक्षण- 22 मार्च  15- विश्व ओजोन दिवस -16 सितंबर  16-विश्व मौसम और विज्ञान दिवस -23 मार्च  17-विश्व स्वास्थ्य दिवस -7अप्रैल 18-अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस- 21 सितंबर 19- विश्व गैंडा दिवस - 22 सितंबर  20-विश्व्व शाकाहार दिवस- 1 अक्टूबर   21-  विश्व प्राकृतिक आवास दिवस- 3 अक्टूबर   22- विश्व स्वास्थ्य दिवस -7 अप्रैल  23-जल संसाधन दिवस -10 अप्रैल  24-पृथ्वी दिवस -22 अप्रैल  25-वन्य ...

भारत के राज्य ,उनकी राजधानी ,राज्यपाल ,मुख्यमंत्री और भारत का नवीनतम केंद्रीय मंत्रिमंडल

कम्प्यूटर : उपयोगिता एवं अनुप्रयोग, importance of computer in our life

कम्प्यूटर : उपयोगिता एवं अनुप्रयोग समाज में कम्प्यूटर (Computers in Society ) कम्प्यूटर आधुनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बन गया है। देश के राष्ट्रपति से लेकर एक लिपिक या आम आदमी तक कम्प्यूटर के प्रभाव से अछूता नहीं है। यदि देश की सरकार जनगणना के कार्य को कम्प्यूटर के बिना नहीं कर सकती है तो भारतीय रेलवे अपनी आरक्षण प्रणाली को इसके बिना इतने प्रभावशाली रूप से नहीं चला सकती। विश्वविद्यालय एवं शिक्षण संस्थान कम्प्यूटर की सहायता से हजारों अंकतालिकाएँ बहुत कम समय में ही तैयार कर लेते हैं। कई संगठन अपने कार्यालयों की प्रणाली का संचालन कंप्यूटर के द्वारा ही कर रहे हैं। बैंकों में किये जाने वाले लेन-देन को कंप्यूटर ही आज सुचारु रूप से कर रहा है। आज की प्रभावशाली टेलीफोन व्यवस्था सम्पूर्ण रूप से कम्प्यूटरीकृत हो गई है। हम घर में बैठकर टी. वी. (TV) के जो कार्यक्रम देखते हैं, वे सभी आज कम्प्यूटर द्वारा ही संपादित किये जाते हैं और उन्हें हम तक पहुँचाने में भी कम्प्यूटर अपनी भूमिका उपग्रह के साथ मिलकर निभाता है। भारतवर्ष एक विकासशील देश है और इसकी एक प्रमुख समस्या बेरोजगारी है। इसे दूर क...