16 जून 2022 से विद्यालयों में शैक्षिक सत्र की गतिविधियों को नियोजित करने के संबंध में। महानिदेशक स्कूली शिक्षा के दिशा निर्देश
विद्यालयों में शैक्षिक सत्र की गतिविधियों को नियोजित करने के संबंध में।
ग्रीष्मावकाश के बाद दिनांक 16 जून, 2022 से विद्यालय खुल रहे हैं, जिसके लिए जनपदों द्वारा आवश्यक तैयारी सुनिश्चित की जानी है। इस संबंध में निर्देश निम्नवत् हैं :
1. मेरे द्वारा तथा राज्य परियोजना कार्यालय, बेसिक शिक्षा निदेशालय एवं एस०सी०ई०आर०टी० की टीम द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया जायेगा। सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अपनी कार्यालयी व्यवस्था (Housekeeping) को चुस्त-दुरूस्त करना तत्काल सुनिश्चित करें और कार्यालय में सकारात्मक वातावरण सृजित करें। दिनांक 16 जून, 2022 से विद्यालय खुलने के फलस्वरूप विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन की नियमित व्यवस्था शिक्षकों की उपस्थिति, जिला स्तरीय टास्क फोर्स एवं ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स के निरीक्षण सुनिश्चित किये जायें।
3. गत शैक्षिक सत्र 2021-22 में डी०बी०टी० के माध्यम से छात्र छात्राओं के यूनिफार्म, स्कूल बैग, जूते-मोजे एवं स्वेटर हेतु अभिभावकों के खाते में धनराशि अन्तरित की गयी थी। यह सुनिश्चित किया जाय कि अन्तरित की गयी धनराशि का सदुपयोग हो गया हो और छात्र - छात्राएं निर्धारित यूनिफार्म, स्कूल बैग, जूते-मोजे आदि के साथ विद्यालय में उपस्थित हों।
4. वर्ष 2021-22 में राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा विद्यालयों के रखरखाव हेतु कम्पोजिट स्कूल ग्रान्ट की धनराशि प्रेषित की गयी थी। इस धनराशि के उपभोग का अनुश्रवण किया जाय तथा सत्यापित आख्या राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध करायी जाय।
5. ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत निर्धारित 19 पैरामीटर्स पर विद्यालय अवस्थापना सुविधाओं का संतृप्तीकरण शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण किया जाना है। इस संबंध में विद्यालयवार अवशेष कार्यों की सूची तैयार करते हुए जनपद के जिलाधिकारी से सम्पर्क कर समयबद्ध कार्ययोजना बनायी जाय और अन्तर्विभागीय समन्वय के माध्यम से निर्धारित कार्य पूर्ण कराये जायें। जनपद में चिन्हित किये गये जर्जर / ध्वस्त विद्यालयों को छात्र-छात्राओं के लिए कदापि
6.
प्रयोग में न लाया जाय और छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाय। इस संबंध में छात्र- छात्राओं के पठन-पाठन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाय ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्य पटलों को अद्यावधिक करते हुए साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। कार्यों को समयबद्ध रूप में निस्तारित किया जाय और इस संबंध में 'क्लीन डेस्क पॉलिसी अपनायी जाय।
निजी प्रबन्धतंत्र द्वारा संचालित विद्यालयों की मान्यता के प्रकरणों का निस्तारण ऑनलाइन
व्यवस्था के तहत निर्धारित समय-सीमा में सुनिश्चित किया जाय। इस संबंध में यदि कोई
शिथिलता प्रकाश में आती है तो उसे गम्भीरता से लिया जायेगा। जनपद में निलम्बित चल रहे शिक्षकों की जाँच की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध रूप में पूर्ण करायी जाय और नियमानुसार निर्णय लेते हुए प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। 9.
10.
मानव सम्पदा पोर्टल पर अध्यापकों के अवकाश से संबंधित लम्बित मामलों का निस्तारण
समयबद्धता के साथ सुनिश्चित किया जाय।
शैक्षिक सत्र को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से निम्नलिखित कार्यवाही पूर्ण की जाय : दिनांक 16-20 जून, 2022 के मध्य विकास खण्ड स्तर पर समस्त प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित करायी जाय जिसमें विद्यालय की तैयारी की समीक्षा की जाय।
16-25 जून, 2022 के मध्य विकास खण्ड स्तर पर अकेडेमिक रिसोर्स परसन्स की बैठक आयोजित की जाय जिसमें विद्यालयों के सपोर्टिव सुपरविजन की कार्ययोजना तैयार की जाय और यह सुनिश्चित किया जाय कि शत-प्रतिशत विद्यालयों में सपोर्टिव सुपरविजन पूर्ण हो।
दिनांक 16-30 जून, 2022 के मध्य शिक्षक संकुल की बैठक आयोजित करायी जाय।
अधिकारियों द्वारा विद्यालयों का नियमित रूप से निरीक्षण / भ्रमण सुनिश्चित किया जाय आउट आफ स्कूल बच्चों की शिक्षा हेतु संचालित 'शारदा पोर्टल' एवं विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों की समावेशी शिक्षा हेतु संचालित 'समर्थ एप' पर सूचना अद्यतन सुनिश्चित की जाय और इस कार्य में गति लायी जाये। 12.
13. जनपदों द्वारा यू-डायस + 2021-22 की डाटा इन्ट्री करायी गयी है जिसमें फीड किये गये डाटा में विसंगति / अशुद्धि परिलक्षित हो रही है। अतः डाटा फीडिंग की एक बार जाँच करा ली जाय और शुद्ध डाटा अविलम्ब फीड किया जाय। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षक संकुल को आवश्यक निर्देश देने हेतु यू ट्यूब सेशन आयोजित किया जाय।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें