राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक- गुण०वि० / अंशअनु० / मानदेय / 5796 / 2021-22 दिनांक 15 मार्च, 2022 के माध्यम से अंशकालिक अनुदेशकों का माह फरवरी, 2022 का मानदेय प्रेषित किया जा चुका
है। उक्त के क्रम में अंशकालिक अनुदेशक मानदेय माह मार्च 2022 (01 माह) की धनराशि (रू0 7.000/ प्रतिमाह की दर से) कुल रू0 1848.6300 लाख (रू० अट्ठारह करोड़ अड्तालिस लाख तिरसठ हजार मात्र ) संलग्न विवरण के अनुसार अवमुक्त की जा चुकी है। तदनुसार पी०एफ०एम०एस० पर आहरण एवं व्यय की सीमा निर्धारित की जाती है।
उपर्युक्त के अनुसार मानदेय का भुगतान अंशकालिक अनुदेशकों के खाते में पी०एफ०एम०एस० प्रणाली के
माध्यम से ही किया जायेगा। धनराशि प्राप्त होने तथा प्रतिमाह व्यय / अवशेष की सूचना से राज्य परियोजना कार्यालय
को सूचित करते हुए प्रबन्ध पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें