सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दिनांक 31-03-2022 को सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों के सेवानिवृत्तिक देयकों के भुगतान से सम्बंधित सूचना गूगल-शीट पर फीड कराने एवं हार्ड कॉपी उपलब्ध कराये जाने के सम्बंध में।

दिनांक 31-03-2022 को सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों के सेवानिवृत्तिक देयकों के भुगतान से सम्बंधित सूचना गूगल-शीट पर फीड कराने एवं हार्ड कॉपी उपलब्ध कराये जाने के सम्बंध में। कृपया इस कार्यालय के पत्रांक संख्या शि०नि० (बे०)/ ओ०/72973-73067 / 2022-23 दिनांक 11 जनवरी, 2022 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जो दिनांक 31-03-2022 को सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों के सेवानिवृत्तिक देयकों के भुगतान से सम्बंधित सूचना गूगल-शीट पर फीड कराने एवं हार्ड कॉपी उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये थे। परन्तु सूच्य है कि आप द्वारा अभी तक दिनांक 31-03-2022 को सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों के सेवानिवृत्तिक देयकों के भुगतान से सम्बंधित सूचना गूगल शीट पर फीड कराने एवं हार्ड कॉपी उपलब्ध नहीं करायी गयी है। अतः उपर्युक्त के सम्बन्ध में आपको पुनः निर्देशित किया जाता है उक्त सूचना गूगल शीट पर फीड कराते हुए, निम्नलिखित प्रारूप पर दिनांक 30-04-2022 तक हार्ड कॉपी इस कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

बेसिक शिक्षा विभाग मे अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु होने वाली बैठक स्थगित अब बैठक 28.4.2022 को होगी

मेरिट बेस्ड ऑनलाइन ट्रांसफर सिस्टम के आधार पर कार्यवाही किये जाने हेतु रणनीति तैयार किये जाने एवं मेरिट बेस्ड ऑनलाइन ट्रांसफर सिस्टम की व्यवस्था के सुचारू संचालन के संबंध में उक्त व्यवस्था को प्रथमतः किस स्तर के पदों पर किस प्रकार से लागू किया जाना होगा, के सम्बंध विचार-विमर्श कर आगामी रूपरेखा तैयार किये जाने संबंधी कार्मिक अनुभाग-4 के समसंख्यक पत्र दिनांक 08.04.2022 का कृपया संदर्भ ग्रहण करें, जिसके द्वारा इस सम्बंध में मुख्य सचिव महोदय की अध्यक्षता में दिनांक 19.04.2022 को अपरान्ह 4:00 बजे आयोजित बैठक में प्रतिभाग करने हेतु अनुरोध किया गया था। इस सम्बंध में अवगत कराना है कि उक्त बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गयी है। अब उक्त बैठक पुनर्निर्धारित करते हुए दिनांक 28.04.2022 को अपरान्ह 4:00 बजे आहूत की गयी है।

मानव सम्पदा पोर्टल पर विद्यालयों, नामांकित छात्रों, शिक्षकों, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों का विवरण अद्यावधिक किये जाने के सम्बन्ध में

मानव सम्पदा पोर्टल पर विद्यालयों, नामांकित छात्रों, शिक्षकों, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों का विवरण अद्यावधिक किये जाने के सम्बन्ध में। इस सम्बन्ध में जनपदों द्वारा मानव सम्पदा पोर्टल पर विवरण / डाटा को अद्यावधिक नहीं किये जाने के कारण किसी प्रकार की कार्यवाही करने में सही डाटा उपलब्ध नहीं होने के कारण कठिनाई होती है। अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि मानव सम्पदा पोर्टल को अद्यावधिक किये जाने के सम्बन्ध में निम्नवत कार्यवाही करना सुनिश्चित करें  1- विद्यालय का नाम विकास खण्ड का नाम, UDISE Code का सही अंकन किया जाय। 2- विद्यालय का प्रकार ग्रामीण अथवा नगरीय क्षेत्र का सही अंकन किया जाय। 3- विद्यालय में अद्यतन नामांकित छात्र संख्या का सही अंकन किया जाय।  4- विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक, प्रधानाध्यापक, शिक्षामित्र एवं अनुदेशक की संख्या का सही अंकन किया जाय।  5- नवनियुक्त अध्यापकों का विवरण मानव सम्पदा पोर्टल पर अपडेट किया जाय।  6- सेवापुस्तिका का विवरण अद्यावधिक किया जाय। 7- संविलियन प्रक्रिया में यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि विद्यालयों का संविलियन सही क...

अंशकालिक अनुदेशक मानदेय (माह मार्च, 2022) की धनराशि प्रेषण के सम्बन्ध में।

राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक- गुण०वि० / अंशअनु० / मानदेय / 5796 / 2021-22 दिनांक 15 मार्च, 2022 के माध्यम से अंशकालिक अनुदेशकों का माह फरवरी, 2022 का मानदेय प्रेषित किया जा चुका है। उक्त के क्रम में अंशकालिक अनुदेशक मानदेय माह मार्च 2022 (01 माह) की धनराशि (रू0 7.000/ प्रतिमाह की दर से) कुल रू0 1848.6300 लाख (रू० अट्ठारह करोड़ अड्तालिस लाख तिरसठ हजार मात्र ) संलग्न विवरण के अनुसार अवमुक्त की जा चुकी है। तदनुसार पी०एफ०एम०एस० पर आहरण एवं व्यय की सीमा निर्धारित की जाती है। उपर्युक्त के अनुसार मानदेय का भुगतान अंशकालिक अनुदेशकों के खाते में पी०एफ०एम०एस० प्रणाली के माध्यम से ही किया जायेगा। धनराशि प्राप्त होने तथा प्रतिमाह व्यय / अवशेष की सूचना से राज्य परियोजना कार्यालय को सूचित करते हुए प्रबन्ध पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें।

शिक्षामित्र मानदेय (माह मार्च 2022) की धनराशि प्रेषण के सम्बन्ध में।

शिक्षामित्र मानदेय (माह मार्च 2022) की धनराशि प्रेषण के सम्बन्ध में।

वित्तीय वर्ष 2020- 21 एवं 2021-22 में कमपोजिट ग्रांट एवं अन्य मदों से विद्यालयों में किए गए निर्माण कार्यों की समीक्षा हेतु अवर अभियंताओं द्वारा निरीक्षण के संबंध में

कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट में 500 या अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालय यदि जनपद में ऐसे विद्यालयों की संख्या 4 से कम हो तो 200 से अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालयों का चयन किया जायेगा 03 विकास खण्डों में अवस्थित कम से कम 10 ऐसे विद्यालयों की जांच की जायेगी। यदि किसी विद्यालय में कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट के साथ-साथ वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 में स्वीकृत निर्माण कार्यों मुख्यतः ए.सी.आर पुर्नर्निमाण हेतु भी धनराशि प्रेषित की गयी है तो उन विद्यालयों को प्राथमिकता पर लिया जायेगा। जांच टीम द्वारा वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 में स्वीकृत समस्त निर्माण कार्यों के लिये अवमुक्त धनराशि के सम्बन्ध में निम्नलिखित बिन्दुओं पर स्पष्ट आख्या उपलब्ध करायी जायेगी (क) मुख्यालय द्वारा प्रेषित समस्त धनराशि का निर्धारित समय सीमा में उपभोग हुआ है कि नहीं। यदि नहीं तो इसके लिये उत्तरदायी कौन है। धनराशि उपभोग नहीं हुयी तो कहाँ संरक्षित है। (ख) धनराशि उपभोग में विभागीय नियमों / निर्देशों का पालन किया गया है कि नहीं। (ग) अवस्थापना सुविधा में कराये गये कार्य मानक के अनुरूप एवं गुणवत्तापरक कराये गये हैं अथवा नहीं। • यदि विगत वर्...

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद व्दारा संचालित परिषदीय / मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालन के समय के सम्बन्ध में।

अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि ग्रीष्मावकाश प्रारम्भ होने तक विद्यालय प्रातः 7.30 बजे से अपरान्ह 1.30 बजे संचालित किया जायेगा। पठन-पाठन हेतु समस्त छात्र-छात्रायें प्रातः 7.30 बजे से अपरान्ह 12.30 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहेंगे, जिसमे प्रार्थना / योगाभ्यास प्रातः 7.30 बजे से 7.40 बजे तक एवं मध्यावकाश प्रातः 10.00 बजे से प्रातः 10.15 तक होगा। शिक्षक / शिक्षामित्र / अनुदेशक विद्यालय समय प्रातः 7.30 बजे से अपरान्ह 1.30 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहकर अन्य प्रशासकिय कार्यो / दायित्वों का निर्वाहन करेंगे। मान्यता प्राप्त विद्यालयों हेतु विद्यालय प्रबन्ध समिति यथावश्यक निर्णय लेने के लिये अधिकृत होगी। कृपया उपरोक्तानुसार आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

अध्यापक उपस्थिति पंजिका की फोटो 8:00 बजे तक उपलब्ध कराने के संबंध में