प्रेरणा पोर्टल पर नामांकित छात्र-छात्राओं का डाटा डिलीट करने के सम्बन्ध में।
उपरोक्त विषयक के सम्बन्ध में जनपद स्तर पर समीक्षोपरान्त पाया गया कि प्रेरणा पोर्टल पर नामांकित छात्र-छात्राओं को विकास खण्ड के ब्लाक लॉगिन के माध्यम से विद्यालयों स्तर से निवेदन के बाद छात्र-छात्राओं का डाटा डिलीट कराया जा रहा है। छात्र-छात्राओं का डाटा डिलीट कराना बहुत ही संवेदनशील विषय है चूँकि इससे जनपद में कुल नामांकित बच्चों की संख्या प्रभावित होगी। उक्त के संदर्भ में आपको निर्देशित किया जाता है कि अपरिहार्य / वाजिब कारणों पर ही डाटा डिलिशन किया जाये तथा विस्तरित कारणों को प्रेरणा पार्टल पर अंकित कराना सुनिश्चित करें डिलीट कराये गये छात्र छात्राओं से सम्बन्धित विवरण विद्यालय स्तर सुरक्षित रखा जाए जिससे भविष्य में जरूरत पड़ने पर उक्त छात्र-छात्राओं का विवरण उपलब्ध कराया जा सके।
समस्त प्रधानाध्यापकों व ईंचार्ज प्रधान शिक्षकों को निर्देशित करें कि सत्र 2021-22 के समस्त छात्र छात्राओं का नामांकन का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर शत्-प्रतिशत करते हुए डी०बी०टी० माड्यूल के लिए अभिभावकों का आधार व बैंक खातों का विवरण एक सप्ताह में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। बैंक खातों को पोर्टल पर फीड कराने से पूर्व महानिदेशक स्कूल शिक्षा की अध्यक्षता में दिनांक 17.09.2021 को डी०बी०टी० के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की कार्यवृति एवं महत्वपूर्ण निर्देशों (संलग्न पत्र) के अनुसार कार्य कराना सुनिश्चित करें इसकी समीक्षा प्रतिदिन करें व अधोहस्ताक्षरी को आख्या ससमय प्रस्तुत करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें