वर्ष 2021-22 में निःशुल्क यूनीफॉर्म, स्वेटर, स्कूल बैग एवं जूता मोजा क्रय से सम्बन्धित धनराशि डी०बी०टी० के माध्यम से सीधे छात्र-छात्राओं के माता / पिता / अभिभावक के खाते में हस्तान्तरित करने हेतु वर्चुअल तैयारी बैठक के सम्बन्ध में 1. निःशुल्क यूनीफॉर्म, स्वेटर, स्कूल बैग एवं जूता-मोजा की योजना से आच्छादित होने वाले समस्त छात्र-छात्राओं का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर अंकित कराया जाए। 2. उक्त योजनान्तर्गत आच्छादित होने वाले समस्त छात्र-छात्राओं के माता पिता / अभिभावकों के आधार उनकी सहमति से विद्यालय स्तर पर एकत्र कर लिए जायें। 3. यह सुनिश्चित किया जाए कि समस्त छात्र-छात्राओं के माता पिता / अभिभावकों के आधार से उनके बैंक खाते सीड करा लिए गये हैं तथा आधार से सीडेड बैंक खाते सक्रिय हैं। अतः उपर्युक्त के सम्बन्ध में आपसे यह भी अपेक्षा है कि अपने जनपद में वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक) / सहायक लेखाधिकारी, समग्र शिक्षा तथा खण्ड शिक्षा अधिकारियों की तत्काल बैठक आयोजित कर डी०बी०टी के बारे में विस्तार से चर्चा कर लें तथा यथावश्यक निर्देश देते हुए समयबद्ध रूप से ...