दिनांक 04 फरवरी, 2021 को चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के आयोजन अवसर पर वन्दे मातरम गायन के वीडियो अपलोडिंग को गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराये जाने के सम्बन्ध में। महोदय, कृपया मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन के पत्र संख्या-265/चार-2021, दिनांक 30 जनवरी, 2021 (छायाप्रति संलग्न) तथा उपरोक्त विषयक अधोहस्ताक्षरी के पूर्व पत्र सं0-246/ चार-2021, दिनांक 28 जनवरी, 2021 (छायाप्रति संलग्न) का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा अवगत कराया गया है कि चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जनसहभागिता हेतु संपूर्ण प्रदेश में दिनांक 04 फरवरी, 2021 के प्रातः 10:00 बजे वंदेमातरम का समवेत गायन होगा। इसी क्रम में चौरी चौरा एवं स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को नमन करने हेतु 'सैल्यूट मुद्रा में वन्दे मातरम् के प्रथम छन्द' गायन का व्यक्तिगत वीडियो ऑनलाइन/वेबसाइट पर अपलोड कर गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में सम्मिलित कराये जाने का निर्णय लिया गया है उद्त के कम में निम्न बिन्दुओं पर कार्यवाही अपेक्षित है: 1. गायन एवं वीडियो अपलोड हेतु प्रत्येक जनपद में कम्...