सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उत्तर प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों में 1473 प्रवक्ता पद की भर्ती शुरू, यूपीपीएससी ने जारी किया विज्ञापन ,देखें शासनादेश

प्रवक्ता (पुरुष/महिला) राजकीय इण्टर कालेज परीक्षा 2020 )   आन लाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि-22.12.2020 आनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अन्तिम -18.01.2021  आनलाइन आवेदन स्वीकार (Submit) किये जाने की अन्तिम तिथि-22.01.2001 Visit- http://uppsc.up.nic.in/ hello friends if you like this post kindly like ,comments,and share .Thanks for reading

परिषदीय विद्यालयों को प्राप्त वित्तीय वर्ष 2018- 19 2019-20 और 2020- 21 में प्राप्त कंपोजिट ग्रांट की धनराशि की मद बार खर्च की वॉल पेंटिंग कराए जाने के संबंध में आदेश हुआ जारी

1. पेन्टिंग कार्य हेतु विद्यालय भवन के ऐसी दीवार का चयन किया जाये, जो जनसामान्य हेतु प्रथम दृष्ट्या दृश्यमान हो। 2. पेन्टिंग का कार्य 1.8 मीटर( 6 फिट) ऊँची एवं 1.5 मीटर (5 फिट ) चौड़ी हो तथा उसकी ऊँचाई भूमि तल से कम से कम 600 मिमी0 (2 फिट) हो।  3. पेन्टिंग हेतु चयनित दीवार सतह को सीमेन्ट बेरड पुट्टी के द्वारा समतल बनाया जायेगा। 4. समतल बनाये गये भाग पर 02 कोट में पीले रंग के सिन्थेटिक इनेमल पेन्ट से पेन्ट किया जायेगा। साथ ही लाल रंग के सिन्थेटिक एनिमल पेन्ट से वॉल पेन्टिंग का 2 इंच मोटा किनारा बनाया जायेगा। 5. वॉल पेन्टिंग में लिखने का कार्य काले रंग के सिन्थेटिक इनेमल पेन्ट से संलग्न प्रारूप के अनुसार कराया जायेगा। उपरोक्तानुसार कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट से सम्बन्धित वर्षवार एवं मदवार व्यय विवरण से सम्बन्धित पेन्टिंग का कार्य अनिवार्य रूप से 25 दिसम्बर, 2020 तक पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें, जिससे विद्यालय हेतु उपलब्ध करायी गयी धनराशि की पारदर्शिता परिलक्षित हो। संलग्नकः उक्तवत्।