सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

शैक्षिक सत्र 2020-21 हेतु प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के उपयोगार्थ क्रय किये जाने वाले जूते के क्रयादेश, डिलीवरी प्वाइंट्स पर प्राप्ति, सत्यापन, टेस्टिंग, वितरण एवं भुगतान के संबंध में दिशा-निर्देश।

शैक्षिक सत्र 2020-21 हेतु प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के उपयोगार्थ क्रय किये जाने वाले जूते के क्रयादेश, डिलीवरी प्वाइंट्स पर प्राप्ति, सत्यापन, टेस्टिंग, वितरण एवं भुगतान के संबंध में दिशा-निर्देश।







विद्यालय स्तर पर रख-रखाव

1 विद्यालय स्तर पर प्रधानाध्यापक द्वारा प्राप्त जूतों की स्टॉक एण्ट्री स्टॉक रजिस्टर में की जानी होगी।

2 विद्यालय में जूतों के प्राप्त होते ही विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों तथा अभिभावकों की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को जूतों का वितरण किया जायेगा तथा वितरण रजिस्टर में छात्र अथवा उसके अभिभावक के हस्ताक्षर प्राप्ति के रूप में किये जायेंगे।

3 खण्ड/नगर शिक्षा अधिकारी द्वारा स्टॉक रजिस्टर में दर्ज एण्ट्री को प्रतिहस्ताक्षरित किया जायेगा।
4 खण्ड शिक्षा अधिकारी/नगर शिक्षा अधिकारी वितरण का अनुश्रवण करने हेतु एक टीम का गठन करेंगे। निरीक्षणकर्ताओं द्वारा जूतों की प्राप्ति एवं छात्र छात्राओं को वितरण के संबंध में अपनी निरीक्षण आख्या में अंकन किया जायेगा तथा प्रति दिवस वितरण की सूचना जनपद स्तर पर प्रेषित करेंगे।

5 आपूर्तित जूतों की वारंटी आपूर्ति तिथि से एक वर्ष (12 माह ) निर्धारित की गयी है। यदि वारंटी अवधि के अंतर्गत जूतों में मैन्यूफैक्चरिंग डिफेक्ट उत्पन्न होता है, तो आपूर्तिकर्ता को इस संबंध में दी गयी सूचना के 15 दिवस के अंदर डिफेक्टेड जूतों को आपूर्तिकर्ता द्वारा विद्यालय स्तर से उठाया जाना होगा तथा उसके सापेक्ष उतनी ही संख्या में जूते विद्यालय स्तर पर उपलब्ध कराये जाने होंगे।

6 आपूर्तिकर्ता फर्म द्वारा वारण्टी के प्राविधानों का अनुपालन करने में विफल रहने पर 10 प्रतिशत कटौती की जाएगी।

7. जूते की आपूर्ति एवं तत्संबंधी इन्वेंट्री का मैनेजमेंट उ0प्र0 प्रोक्योरमेंट मैनुअल (प्रोक्योरमेंट ऑफ गुड्स) के प्राविधानों के अंतर्गत सुनिश्चित किया जाय तथा इस प्रयोजन पर व्यय होने वाली धनराशि का भुगतान वित्तीय नियमों तथा इस संबंध में वित्त विभाग द्वारा समय-समय पर जारी देशों के अनुसार सुनिश्चित किया जाये

           जूता का वितरण

1 समस्त जूतों का विद्यालयवार वितरण कराये जाने की व्यवस्था खण्ड/नगर शिक्षा अधिकारी द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता पर सुनिश्चित की जायेगी। 
2 खण्ड/नगर शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालयवार वितरित जूतों की संख्या व प्राप्ति का

विवरण सुरक्षित रखा जायेगा। 
3 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने जनपद में उपर्युक्त समस्त कार्यवाही अपने पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण में सम्पन्न करायेंगे तथा इस हेतु वे उत्तरदायी होंगे।

            भुगतान

1 आपूर्तिकर्ता द्वारा विकासखण्ड/नगर क्षेत्र स्तर पर आपूर्ति के पश्चात विकासखण्ड/नगर क्षेत्र में आपूर्तित जूतों का बिल (पृथक-पृथक) संबंधित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराया जायेगा। बिल के साथ आपूर्तिकर्ता द्वारा संबंधित खण्ड / नगर शिक्षा अधिकारी से प्राप्ति रसीद की एक प्रति मूल रूप में संलग्न की जानी होगी

2 आपूर्तिकर्ता द्वारा भुगतान हेतु प्रस्तुत बिल के साथ अपनी कम्पनी के बैंक खाते का विवरण,

जिसमें भुगतान की धनराशि हस्तान्तरित की जानी होगी, उपलब्ध कराया जायेगा यथा खाताधारक का नाम, खाता संख्या, बैंक का नाम एवं बैंक का आई०एफ०एस०सी० कोड

आदि।

3 आपूर्तिकर्ता से बिल प्राप्त होने तथा सैम्पल टेस्टिंग की संतोषजनक रिपोर्ट प्राप्त होने के 30 दिवस के अन्दर जिलाधिकारी/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा संबंधित आपूर्तिकर्ता के बिल का परीक्षण कराकर नियमानुसार कटौतियों के उपरान्त भुगतान आपूर्तिकर्ता के खाते में सीधे किया जायेगा।

4 आपूर्तिकर्ता को बिल के भुगतान किये जाने के समय सैम्पल टेस्टिंग शुल्क का समायोजन किया जाना होगा तथा इसका विवरण संचित किया जायेगा ।

5 भुगतान हेतु प्रस्तुत बिल के साथ आपूर्तिकर्ता द्वारा यह प्रमाणित किया जायेगा कि उनके द्वारा निष्पादित अनुबन्ध की समस्त शर्तों एवं प्रतिबन्धों का अनुपालन किया गया है।

hello friends if you like this post kindly like ,comments,and share .Thanks for reading

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पर्यावरण से संबंधित प्रमुख दिवस,Major day related to environment

पर्यावरण से संबंधित दिवस 1-राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस -5 जून  2-राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस -14 दिसंबर  3-राष्ट्रीय आद्र भूमि दिवस  -2 फरवरी  4-मानवाधिकार दिवस -10 दिसंबर 5- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस -28 फरवरी  6-विश्व मृदा दिवस- 5 दिसंबर 7- विश्व वन्यजीव दिवस -3 मार्च  8-विश्व घरेलू गौरैया दिवस- 20 मार्च  9- विश्व जेब ईंधन दिवस -10 अगस्त 10- विश्व हाथी दिवस- 12 अगस्त  11-राष्ट्रीय प्रदूषण रोकथाम दिवस -2 दिसंबर 12- विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस- 26 नवंबर  13-विश्व वानिकी दिवस -  21 मार्च  14-विश्व जल संरक्षण- 22 मार्च  15- विश्व ओजोन दिवस -16 सितंबर  16-विश्व मौसम और विज्ञान दिवस -23 मार्च  17-विश्व स्वास्थ्य दिवस -7अप्रैल 18-अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस- 21 सितंबर 19- विश्व गैंडा दिवस - 22 सितंबर  20-विश्व्व शाकाहार दिवस- 1 अक्टूबर   21-  विश्व प्राकृतिक आवास दिवस- 3 अक्टूबर   22- विश्व स्वास्थ्य दिवस -7 अप्रैल  23-जल संसाधन दिवस -10 अप्रैल  24-पृथ्वी दिवस -22 अप्रैल  25-वन्य जीव सप्ताह- 2 से 8 अक्टूबर  26नेशनलडॉल्फिन डे  ( बिहार  )- 5 अक्टूबर  27- विश्व पर्यावास दिवस -अक्टूबर माह का प्रथ

भारत के राज्य ,उनकी राजधानी ,राज्यपाल ,मुख्यमंत्री और भारत का नवीनतम केंद्रीय मंत्रिमंडल

कम्प्यूटर : उपयोगिता एवं अनुप्रयोग, importance of computer in our life

कम्प्यूटर : उपयोगिता एवं अनुप्रयोग समाज में कम्प्यूटर (Computers in Society ) कम्प्यूटर आधुनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बन गया है। देश के राष्ट्रपति से लेकर एक लिपिक या आम आदमी तक कम्प्यूटर के प्रभाव से अछूता नहीं है। यदि देश की सरकार जनगणना के कार्य को कम्प्यूटर के बिना नहीं कर सकती है तो भारतीय रेलवे अपनी आरक्षण प्रणाली को इसके बिना इतने प्रभावशाली रूप से नहीं चला सकती। विश्वविद्यालय एवं शिक्षण संस्थान कम्प्यूटर की सहायता से हजारों अंकतालिकाएँ बहुत कम समय में ही तैयार कर लेते हैं। कई संगठन अपने कार्यालयों की प्रणाली का संचालन कंप्यूटर के द्वारा ही कर रहे हैं। बैंकों में किये जाने वाले लेन-देन को कंप्यूटर ही आज सुचारु रूप से कर रहा है। आज की प्रभावशाली टेलीफोन व्यवस्था सम्पूर्ण रूप से कम्प्यूटरीकृत हो गई है। हम घर में बैठकर टी. वी. (TV) के जो कार्यक्रम देखते हैं, वे सभी आज कम्प्यूटर द्वारा ही संपादित किये जाते हैं और उन्हें हम तक पहुँचाने में भी कम्प्यूटर अपनी भूमिका उपग्रह के साथ मिलकर निभाता है। भारतवर्ष एक विकासशील देश है और इसकी एक प्रमुख समस्या बेरोजगारी है। इसे दूर क