सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाएं


प्रधानमंत्री वय वंदन योजना-  
 इस योजना की शुरुआत 31 जुलाई 2017 को हुई,यह एक पेंशन योजना है यह योजना 60 वर्ष या उससे अधिक के वरिष्ठ नागरिकों हेतु शुरू की गई थी, इस योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को मासिक पेंशन का विकल्प चुनने पर 10 वर्षों हेतु 8% की गारंटी के साथ रिटर्न मिलेगा ,योजना 31 मार्च 2020 को बंद होनी थी, लेकिन केंद्र सरकार ने मई 2020 में प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की अवधि 3 साल अर्थात मार्च 2023 तक के लिए बढ़ा दिया है।


वरिष्ठ पेंशन योजना 

इस योजना को 24 जनवरी 2017 को शुरू किया गया था ,यह योजना भी 60 वर्ष या उससे अधिक के भारतीय नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करती है इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को उनकी जमा राशि पर न्यूनतम 8 परसेंट ब्याज को 10 वर्षों तक की गारंटी देती है, इस योजना का संचालन भारतीय जीवन बीमा निगम LIC द्वारा किया जा रहा है।

अटल पेंशन योजना 

 यह योजना 9 मई 2015 को शुरू की गई, इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के नागरिकों को 60 वर्ष की आयु के बाद उनके अंशदान के आधार पर न्यूनतम निर्धारित पेंशन प्रदान करना है ,इसका प्रबंधन पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाता है,  यह एक गारंटी युक्त पेंशन योजना है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा

 यह योजना 9 मई 2015 को शुरू की गई, यह योजना किसी भी व्यक्ति का किसी भी कारण से मृत्यु होने पर कवरेज प्रदान करती है इस योजना का उद्देश्य 18 वर्ष से 50 वर्ष के व्यक्तियों जिनका बैंक में खाता हो को मात्र 330 रुपए वार्षिक प्रीमियम पर 200000 का बीमा कवरेज देती है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा

 इस योजना को भी 9 मई 2015 को शुरू किया गया था ,यह योजना भी न्यूनतम वार्षिक प्रीमियम पर साधारण मृत्यु अथवा दुर्घटना पर बीमा प्रदान करती है, योजना का उद्देश्य 18 वर्ष से 70 वर्ष के लोगों के लिए मात्र ₹12 वार्षिक प्रीमियम पर 200000 का कवरेज प्रदान करना है।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

 इस योजना को 8 अप्रैल 2015 को शुरू किया गया था, इसका प्रमुख उद्देश्य नए व्यापार शुरू करने वाले या पुराने व्यापार को आगे बढ़ाने वाले व्यक्तियों के लिए ऋण प्रदान करना है इसके अंतर्गत तीन प्रकार के ऋण दिए जाते हैं 1-  शिशु ऋण  ₹50000 तक 2- किशोर  लोन 50000 से ₹500000 तक 3- तरुण ₹500000 से ₹1000000 तक। इसका लक्ष्य तीन लाख करोड़ रुपए का लोन वितरित करना है गौरतलब है कि जून 2020 में भारत सरकार ने निर्णय लिया कि 12 महीने के लिए लिए गए लोन पर लगने वाले ब्याज में 2% की सब्सिडी दी जाएगी, अब तक इस योजना से लगभग 10 करोड़ लोग लाभान्वित हो चुके हैं

प्रधानमंत्री जन धन योजना

 इस योजना  को 28 अगस्त 2014 को शुरू किया गया था ,यह एक राष्ट्रीय मिशन है इसके अंतर्गत देश के सभी परिवारों की आर्थिक भागीदारी सुनिश्चित करते हुए बैंक खातों से जोड़ना है, अब तक 33. 5 करोड़ जनधन खाते खोले जा चुके हैं जिनमें लगभग 26 करोड़ खाते सक्रिय हैं ,इस योजना के होते हुए लॉकडाउन के दौरान ₹500 प्रत्यक्ष लाभ अंतरण प्रदान किया गया, भारत सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं में दी गई सब्सिडी भी इस योजना के रहते संभव हो पाई

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पर्यावरण से संबंधित प्रमुख दिवस,Major day related to environment

पर्यावरण से संबंधित दिवस 1-राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस -5 जून  2-राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस -14 दिसंबर  3-राष्ट्रीय आद्र भूमि दिवस  -2 फरवरी  4-मानवाधिकार दिवस -10 दिसंबर 5- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस -28 फरवरी  6-विश्व मृदा दिवस- 5 दिसंबर 7- विश्व वन्यजीव दिवस -3 मार्च  8-विश्व घरेलू गौरैया दिवस- 20 मार्च  9- विश्व जेब ईंधन दिवस -10 अगस्त 10- विश्व हाथी दिवस- 12 अगस्त  11-राष्ट्रीय प्रदूषण रोकथाम दिवस -2 दिसंबर 12- विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस- 26 नवंबर  13-विश्व वानिकी दिवस -  21 मार्च  14-विश्व जल संरक्षण- 22 मार्च  15- विश्व ओजोन दिवस -16 सितंबर  16-विश्व मौसम और विज्ञान दिवस -23 मार्च  17-विश्व स्वास्थ्य दिवस -7अप्रैल 18-अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस- 21 सितंबर 19- विश्व गैंडा दिवस - 22 सितंबर  20-विश्व्व शाकाहार दिवस- 1 अक्टूबर   21-  विश्व प्राकृतिक आवास दिवस- 3 अक्टूबर   22- विश्व स्वास्थ्य दिवस -7 अप्रैल  23-जल संसाधन दिवस -10 अप्रैल  24-पृथ्वी दिवस -22 अप्रैल  25-वन्य जीव सप्ताह- 2 से 8 अक्टूबर  26नेशनलडॉल्फिन डे  ( बिहार  )- 5 अक्टूबर  27- विश्व पर्यावास दिवस -अक्टूबर माह का प्रथ

भारत के राज्य ,उनकी राजधानी ,राज्यपाल ,मुख्यमंत्री और भारत का नवीनतम केंद्रीय मंत्रिमंडल

कम्प्यूटर : उपयोगिता एवं अनुप्रयोग, importance of computer in our life

कम्प्यूटर : उपयोगिता एवं अनुप्रयोग समाज में कम्प्यूटर (Computers in Society ) कम्प्यूटर आधुनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बन गया है। देश के राष्ट्रपति से लेकर एक लिपिक या आम आदमी तक कम्प्यूटर के प्रभाव से अछूता नहीं है। यदि देश की सरकार जनगणना के कार्य को कम्प्यूटर के बिना नहीं कर सकती है तो भारतीय रेलवे अपनी आरक्षण प्रणाली को इसके बिना इतने प्रभावशाली रूप से नहीं चला सकती। विश्वविद्यालय एवं शिक्षण संस्थान कम्प्यूटर की सहायता से हजारों अंकतालिकाएँ बहुत कम समय में ही तैयार कर लेते हैं। कई संगठन अपने कार्यालयों की प्रणाली का संचालन कंप्यूटर के द्वारा ही कर रहे हैं। बैंकों में किये जाने वाले लेन-देन को कंप्यूटर ही आज सुचारु रूप से कर रहा है। आज की प्रभावशाली टेलीफोन व्यवस्था सम्पूर्ण रूप से कम्प्यूटरीकृत हो गई है। हम घर में बैठकर टी. वी. (TV) के जो कार्यक्रम देखते हैं, वे सभी आज कम्प्यूटर द्वारा ही संपादित किये जाते हैं और उन्हें हम तक पहुँचाने में भी कम्प्यूटर अपनी भूमिका उपग्रह के साथ मिलकर निभाता है। भारतवर्ष एक विकासशील देश है और इसकी एक प्रमुख समस्या बेरोजगारी है। इसे दूर क