सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कैसे चेक करें कि आपका गूगल अकाउंट सुरक्षित है या नहीं How you check your account safe or not


दोस्तों आजकल सभी सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं। और सभी लोग एंड्राइड फोन का इस्तेमाल करते हैं। हम सभी जानते हैं की अपना डाटा सुरक्षित रखना कितना जरूरी है
ट्रॉय हंट के मुताबिक लगभग 120 करोड़ लोगों के डाटा लीक हुए हैं


सभी के क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और बैंक की जानकारी मोबाइलों में होती है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से डाटा चोरी होने के केस सामने आ रहे हैं। तो हम यह किस तरह से जाने की हमारे मोबाइल में हमारे बैंक अकाउंट की जानकारी डेबिट कार्ड। क्रेडिट कार्ड एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां सुरक्षित है या नहीं है। यह सब जानने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें तो आपको जानकारी हो जाएगी की आपका अकाउंट सेफ है या हैक हो चुका है।
1- अपने मोबाइल फोन को अनलॉक करें।
2- फोन में उपलब्ध इंटरनेट ब्राउजर जैसे क्रोम,
मोज़िला फायरफॉक्स आदि को ओपन करें।
3- सर्च बॉक्स में url https://haveibeenpwned.com इंटर करें
4- इसमें एक बॉक्स नजर आएगा जिसमें enter email लिखा होगा अपना ईमेल उसमें इंटर करें।
5- यदि आपका अकाउंट safe है तो उसमें लिखा होगा good news।
6- यदि आपका अकाउंट safe नहीं है तो उसमें लिखा होगा bad news।
तो देर किस बात की फटाफट अपना फोन उठाएं और अपना अकाउंट चेक करें की आप कितने safe हैं

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पर्यावरण से संबंधित प्रमुख दिवस,Major day related to environment

पर्यावरण से संबंधित दिवस 1-राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस -5 जून  2-राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस -14 दिसंबर  3-राष्ट्रीय आद्र भूमि दिवस  -2 फरवरी  4-मानवाधिकार दिवस -10 दिसंबर 5- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस -28 फरवरी  6-विश्व मृदा दिवस- 5 दिसंबर 7- विश्व वन्यजीव दिवस -3 मार्च  8-विश्व घरेलू गौरैया दिवस- 20 मार्च  9- विश्व जेब ईंधन दिवस -10 अगस्त 10- विश्व हाथी दिवस- 12 अगस्त  11-राष्ट्रीय प्रदूषण रोकथाम दिवस -2 दिसंबर 12- विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस- 26 नवंबर  13-विश्व वानिकी दिवस -  21 मार्च  14-विश्व जल संरक्षण- 22 मार्च  15- विश्व ओजोन दिवस -16 सितंबर  16-विश्व मौसम और विज्ञान दिवस -23 मार्च  17-विश्व स्वास्थ्य दिवस -7अप्रैल 18-अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस- 21 सितंबर 19- विश्व गैंडा दिवस - 22 सितंबर  20-विश्व्व शाकाहार दिवस- 1 अक्टूबर   21-  विश्व प्राकृतिक आवास दिवस- 3 अक्टूबर   22- विश्व स्वास्थ्य दिवस -7 अप्रैल  23-जल संसाधन दिवस -10 अप्रैल  24-पृथ्वी दिवस -22 अप्रैल  25-वन्य ...

भारत के राज्य ,उनकी राजधानी ,राज्यपाल ,मुख्यमंत्री और भारत का नवीनतम केंद्रीय मंत्रिमंडल

कम्प्यूटर : उपयोगिता एवं अनुप्रयोग, importance of computer in our life

कम्प्यूटर : उपयोगिता एवं अनुप्रयोग समाज में कम्प्यूटर (Computers in Society ) कम्प्यूटर आधुनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बन गया है। देश के राष्ट्रपति से लेकर एक लिपिक या आम आदमी तक कम्प्यूटर के प्रभाव से अछूता नहीं है। यदि देश की सरकार जनगणना के कार्य को कम्प्यूटर के बिना नहीं कर सकती है तो भारतीय रेलवे अपनी आरक्षण प्रणाली को इसके बिना इतने प्रभावशाली रूप से नहीं चला सकती। विश्वविद्यालय एवं शिक्षण संस्थान कम्प्यूटर की सहायता से हजारों अंकतालिकाएँ बहुत कम समय में ही तैयार कर लेते हैं। कई संगठन अपने कार्यालयों की प्रणाली का संचालन कंप्यूटर के द्वारा ही कर रहे हैं। बैंकों में किये जाने वाले लेन-देन को कंप्यूटर ही आज सुचारु रूप से कर रहा है। आज की प्रभावशाली टेलीफोन व्यवस्था सम्पूर्ण रूप से कम्प्यूटरीकृत हो गई है। हम घर में बैठकर टी. वी. (TV) के जो कार्यक्रम देखते हैं, वे सभी आज कम्प्यूटर द्वारा ही संपादित किये जाते हैं और उन्हें हम तक पहुँचाने में भी कम्प्यूटर अपनी भूमिका उपग्रह के साथ मिलकर निभाता है। भारतवर्ष एक विकासशील देश है और इसकी एक प्रमुख समस्या बेरोजगारी है। इसे दूर क...