दोस्तों आजकल सभी सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं। और सभी लोग एंड्राइड फोन का इस्तेमाल करते हैं। हम सभी जानते हैं की अपना डाटा सुरक्षित रखना कितना जरूरी है
ट्रॉय हंट के मुताबिक लगभग 120 करोड़ लोगों के डाटा लीक हुए हैं
सभी के क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और बैंक की जानकारी मोबाइलों में होती है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से डाटा चोरी होने के केस सामने आ रहे हैं। तो हम यह किस तरह से जाने की हमारे मोबाइल में हमारे बैंक अकाउंट की जानकारी डेबिट कार्ड। क्रेडिट कार्ड एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां सुरक्षित है या नहीं है। यह सब जानने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें तो आपको जानकारी हो जाएगी की आपका अकाउंट सेफ है या हैक हो चुका है।
1- अपने मोबाइल फोन को अनलॉक करें।
2- फोन में उपलब्ध इंटरनेट ब्राउजर जैसे क्रोम,
मोज़िला फायरफॉक्स आदि को ओपन करें।
3- सर्च बॉक्स में url https://haveibeenpwned.com इंटर करें
4- इसमें एक बॉक्स नजर आएगा जिसमें enter email लिखा होगा अपना ईमेल उसमें इंटर करें।
5- यदि आपका अकाउंट safe है तो उसमें लिखा होगा good news।
6- यदि आपका अकाउंट safe नहीं है तो उसमें लिखा होगा bad news।
2- फोन में उपलब्ध इंटरनेट ब्राउजर जैसे क्रोम,
मोज़िला फायरफॉक्स आदि को ओपन करें।
3- सर्च बॉक्स में url https://haveibeenpwned.com इंटर करें
4- इसमें एक बॉक्स नजर आएगा जिसमें enter email लिखा होगा अपना ईमेल उसमें इंटर करें।
5- यदि आपका अकाउंट safe है तो उसमें लिखा होगा good news।
6- यदि आपका अकाउंट safe नहीं है तो उसमें लिखा होगा bad news।
तो देर किस बात की फटाफट अपना फोन उठाएं और अपना अकाउंट चेक करें की आप कितने safe हैं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें