Most important one line question from environment science for UPTET( उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु पर्यावरण विज्ञान से अति महत्वपूर्ण प्रश्न)
1-वन संरक्षण अधिनियम 1980 में पारित किया गया। वन समवर्ती सूची में आते हैं
२-डॉबसन इकाई का प्रयोग ओजोन परत की मोटाई मापने में काम आती है।
3-1 जुलाई से 7 जुलाई तक वन महोत्सव मनाया जाता है।
4-वन अनुसंधान संस्थान देहरादून में स्थित है। और इसकी स्थापना 1906 में हुई।
5-रेनडियार टुंड्रा बायोम में पाया जाता है ।
6-भारत का सुंदरबन ज्वरीय वन का उदाहरण है।
7-साल एवं सागौन के वृक्ष मानसूनी वनों में पाए जाते हैं।
8-जैव विविधता शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम ई ओ विल्सन ने किया था ।
9-विश्व की सबसे बड़ी प्रवाल भित्ति ग्रेट बैरियर रीफ ऑस्ट्रेलिया में है ।
10-ब्राजील के वनों में सर्वाधिक जैव विविधता पाई जाती है।
11-IUCN ने संकटग्रस्त जीवो को रेड पेज पर दर्शाया गया है ।
12-सबसे पुराना अनाज जो को माना जाता है
बास एक घास है
।
13-धामिन हिरन मणिपुर में पाया जाता है।
14- कल्पवृक्ष नारियल को कहते हैं ।
15-उड़ने वाली छिपकली भारत के पश्चिमी घाट के जंगलों में पाई जाती है।
16- हॉटस्पॉट का नाम नॉरमल मायर्स ने 1988 में रखा था। अत्यधिक जैव विविधता वाले क्षेत्रों को हॉटस्पॉट कहते हैं ।
17-भारत का पहला जैव मंडल आरक्षित क्षेत्र नीलगिरी में स्थापित हुआ था ।
18-राजीव गांधी राष्ट्रीय उद्यान राजस्थान में है।
19-नवाबगंज पक्षी विहार उन्नाव जिला में स्थित है।
20- सुंदरी वृक्ष सुंदरबन में पाए जाते हैं।
21-पानी में नाइट्रेट की मात्रा 20 PPM से अधिक होने पर शरीर में O2 का प्रभाव रुक जाता है और शरीर नीला पड़ जाता है जिसे ब्लू बेबी सिंड्रोम कहते हैं।
22-पीने योग्य पानी का ph मान 7 से 7.5 के मध्य होना चाहिए।
23-पानी अबक्षय नियंत्रण बोर्ड की स्थापना 1955 में की गई !
24-पौधों में पोषक तत्वों की संख्या 16 होती है।
25- केंद्रीय मृदा संरक्षण बोर्ड की स्थापना 1953 में की गई।
26- केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान करनाल में है
27-विश्व में 16 प्रतिशत भाग पर वन पाए जाते हैं।
28- वन्यजीव अनुसंधान संस्थान देहरादून में है।
29-केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की स्थापना 1992 में हुई ।
30-जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश में स्थित है। इसकी स्थापना सन 1983 में हुई।
31- वृक्षों पर घर बनाकर रहने वाली अफ्रीकी जाति पिग्मी है।
32- श्याम हिरण राजस्थान में पाए जाते हैं ।
33-भारत में गिब्बन प्रजाति के कपि पाए जाते हैं।
34- भारतीय वन्यजीव बोर्ड की स्थापना सन 1985 में हुई। इसका अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है।
35-बोटैनिकल सर्वे आफ इंडिया (BSI) तथा जूलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया(ZSI) दोनों दुर्लभ संकटग्रस्त प्रजातियों की सूची तैयार करते हैं।
36-नेशनल वाइल्डलाइफ एक्शन प्लान की शुरुआत 1983 में की गई
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें